मथुरा, मई 27 -- थाना छाता के अंतर्गत दौताना चौकी क्षेत्र में वर्षों से बंद पड़ी फैक्ट्री में चौकीदार की हत्या का पुलिस ने खुलासा किया है। इस मामले में पांच लोगों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। इनसे पहले हाइवे पुलिस ने दो शातिरों को पकड़ा था। इनसे मिली सूचना पर पांचों को छाता व जैंत पुलिस ने पकड़ा। मुठभेड़ में पांचों घायलों को उपचार को भर्ती कराया है। सोमवार को घटना का खुलासा करते हुए एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि गुरुवार रात करीब 11:30 बजे छाता क्षेत्र स्थित असर फैक्ट्री के चौकीदार बद्री की बदमाशों ने हत्या कर दी थी और साथी कमल को घायल कर दिया था। रविवार रात छाता, जैंत क्षेत्र में सर्विलांस व लोकल इंटेलीजेंस की मदद से पांच बदमाशों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया। इनमें छाता क्षेत्र में रात पौने एक बजे छाता शुगर मिल के समीप हुई मुठभेड़ में...