बुलंदशहर, अगस्त 28 -- कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत विद्युत तार चोरी करने वाला गिरोह सक्रिय है। चोरों ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए बीते 40 दिनों में चार अलग-अलग स्थानों पर विद्युत पोलों से तार चोरी कर डाला है। इससे न केवल विभाग को लाखों रुपए की क्षति हुई है, बल्कि क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति भी प्रभावित हो रही है।फकाना बिजली घर पर तैनात जेई मैनेजर राम ने विद्युत तार चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि गत 18 जुलाई को नया गांव के जंगलों से,20 जुलाई को खगुआवास के जंगलों से,5 अगस्त को मंजूपुर नगलाकाला के जंगलों से और 27 अगस्त की रात दादूपुर नीला से ग्राम रिटोली के जंगलों से ट्यूबवेल लाइन से जुड़े कुल सात विद्युत पोलों से करीब 1550 मीटर तार अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया।जेई के अनुसार बरसात के चलते संबंधित फीडर ...