हापुड़, जून 14 -- थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के गांव ददायरा के पास रेलवे द्वारा कराए जा रहे आॅटोमैटिक सिग्नल सिस्टम के तहत कराए जा रहे कार्य के तहत पड़े तार को चोरी कर खेत के पास रख रहे बदमाशों ने किसान को देखकर फायरिंग कर दी। फायरिंग में किसान बाल-बाल बच गया। किसान पर फायरिंग की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों की तलाश की थी, लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस ने खेत के पास से भारी मात्रा में चोरी किए हुए तार बरामद किए हैं।सीओ के घटना स्थल का निरीक्षण कर थाना हापुड़ देहात पुलिस को आरोपियों को जल्द पकड़न के निर्देश दिए। गांव ददायरा निवासी परमजीत सिंह ने बताया कि गुरुवारकी देर रात वह अपने खेतों की सिंचाई देखने गए थे। यहां पहुंचने पर उन्होंने देखा कि कुछ बदमाश रेलवे विभाग द्वारा फाटक के पास चल रहे तारों के कार्य में से तार चो...