धनबाद, मई 18 -- टुंडी। बादलपुर में शनिवार की अहले सुबह चोर बिजली तार चोरी कर रहे थे। तभी ग्रामीणों की नजर उसपर पड़ी। ग्रामीणों के आते देख चोर बाइक छोड़कर भाग निकले। ग्रामीणों ने इसकी सूचना टुंडी पुलिस को दी। पुलिस छानबीन करते हुए बाइक को जब्त कर लिया। जब्त बाइक के नंबर से उसके मालिक का पता लगाया जा रहा है। थानेदार उमाशंकर ने बताया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...