उन्नाव, दिसम्बर 3 -- गंजमुरादाबाद। एचटी लाइन का तार टूटकर किसान के छप्पर पर गिरने से लगी आग में गृहस्थी जलकर राख हो गई। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कार्रवाई में जुटी है। बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के शेरपुर कला गांव के रहने वाले प्रमोद कुमार ने थाने में तहरीर देकर बताया कि उसके घर के बाहर एचटी लाइन का खंभा लगा हुआ है। सोमवार दोपहर खंभे का तार टूटकर उसके घर के छप्पर पर गिर गया। जिससे चिंगारी निकलने से आग लग गई और आठ बोरी गेहूं, 15 बोरी धान, रजाई व गद्दा आदि गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। आग बुझाते समय भाई सीताराम के सिर में गंभीर चोट लग गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...