बाराबंकी, फरवरी 17 -- निंदूरा। कुर्सी कोतवाली क्षेत्र के टिकैतगंज कस्बे में लखनऊ-महमूदाबाद मार्ग के किनारे लगे सीमेंटेड बिजली के खंभे पर चढ़कर श्रमिक बिजली के तार खोल रहा था। इसी दौरान खंभा टूटकर गिर गया। उसके साथ ही श्रमिक भी नीचे आ गिरा। खंभे का एक हिस्सा उसके ऊपर आ गिरा। हादसे में घायल हुए श्रमिक को आनन-फानन में उपचार के लिए लखनऊ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां परीक्षण के बाद डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृत श्रमिक शाहजहांपुर जिले का निवासी था। लखनऊ- महमूदाबाद मार्ग का इन दिनों चौड़ीकरण किया जा रहा, कार्यदायी संस्था पीडब्लूडी है। इस कार्य के लिए सड़क के किनारे लगे बिजली के खंभों को हटाने का काम ठेकेदार की तरफ से करा जा रहा है। पीडब्लूडी ने ठेका हरदोई जिले के एक ठेकेदार को दिया है। रविवार को टिकैतनगर कस्बे में शिवम धर्म कांटे ...