औरंगाबाद, दिसम्बर 20 -- हसपुरा थाना के अमझर शरीफ गांव के 50 वर्षीय राम प्रवेश चौधरी की तार के पेड़ से गिरकर मौत हो गई। शनिवार को उनके अंतिम संस्कार में लोग शामिल हुए और पीड़ित परिजनों को सांत्वना दी। अमझर शरीफ पंचायत के करण बिगहा के बधार में शुक्रवार की शाम यह घटना घटी। मृतक ताड़ी का व्यवसाय करते थे। शुक्रवार की शाम करण बिगहा के बधार में तार के पेड़ से ताड़ी उतारने गए। इस दौरान पेड़ से वे नीचे गिर पड़े और बेहोश हो गए। करण बिगहा के कुछ ग्रामीणों को आवाज सुनाई दी। उस जगह देखा तो गांव में शोर मचाया। आनन-फानन में लोग हसपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले आए परन्तु डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। मृतक एक अत्यंत गरीब परिवार से ताल्लुक रखते थे। ताड़ी व्यवसाय के माध्यम से ही पूरे परिवार का भरण-...