समस्तीपुर, जून 18 -- पूसा। प्रखंड के धोबगामा पंचायत के मलिकौर गांव (वार्ड संख्या 11) निवासी मिश्रीलाल पासवान के पुत्र सुरेन्द्र पासवान (50) की मौत मंगलवार को तार के पेड़ से गिरने से हो गई। घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। इस संदर्भ में मुखिया राजीव कुमार ने बताया कि मौजूद लोगों के बताया है कि पेड़ पर पहले से सांप था। जिसके कारण पेड़ पर चढ़ने के कुछ देर बाद ही वे पेड़ से गिर गये। जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। मुखिया ने पीड़ित परिवार को समुचित मुआवजा देने की मांग की है। इधर भाकपा माले के प्रखंड सचिव अमित कुमार ने सुरेन्द्र पासवान की असामयिक मौत पर दुख जताते हुए उनके परिजनों को 10 लाख मुआवजा देने की मांग प्रशासन से की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...