बांका, मई 20 -- शंभूगंज (बांका), एक संवाददाता। शंभूगंज प्रखंड क्षेत्र के मालडीह पंचायत के नरौन गांव निवासी चानो दास के इकलौते पुत्र सोनू दास (20) की मौत रविवार की रात एक बिजली के कवरयुक्त तार की चपेट में आने से बस के उपर से नीचे गिरकर हो गई। युवक गांव से एक बारात में बस के उपर बैठकर जा रहा था। घटना खेसर थाना के दसुआ पुल के समीप की है। युवक की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया है। ग्रामीणों ने बताया कि सोनू अपने साथी पड़ोसी भूषण मांझी के पुत्र जर्नाधन मांझी की शादी में रविवार की रात बारात जा रहा था। सोनू अन्य साथियों के साथ बस के उपर बैठा था। दसुआ पुल के समीप अचानक सोनू थूक फेकने जैसे सिर उठाया कि कवर युक्त बिजली का तार सोनू के गले में फंस गया। बिजली की तार में फंसकर वह जमीन पर गिर गय...