गोंडा, अक्टूबर 11 -- धानेपुर, संवाददाता। धानेपुर इलाके में बिजली विभाग की लापरवाही सामने आई है। इलाके के पूरे दतई गांव के निकट गिरा बिजली के तार की चपेट में आकर एक नील गाय की असामायिक मौत हो गई है। जिससे बिजली विभाग की लापरवाही उजागर हो गई है। मौत की जानकारी मिलने पर बिजली विभाग ने गांव की बिजली आपूर्ति बंद कर अपने कर्तव्यों से इतिश्री कर ली है जिससे ग्रामीण परेशान हैं। धानेपुर इलाके के ग्राम पंचायत पूरे दतई गांव के रहने वाले अरुण कुमार मिश्र ननकन प्रधान ने बताया गांव के बाहर लगा बिजली ट्रांसफार्मर से निकलने वाली बिजली लाइन का तार गांव के बाहर ट्रांसफार्मर से कुछ दूरी पर बिजली का गिर गया था इस बात की शिकायत उन्होंने व गांव के शिवसरन मिश्र ने संयुक्त रूप से आनलाइन किया था इसके बावजूद विभाग ने ध्यान नहीं दिया। गुरुवार को पूर्वाह्न में जमीन ...