देहरादून, दिसम्बर 12 -- गोपेश्वर। चमोली पुलिस ने चोरी के दो मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। अंतर्राज्यीय चोर गिरोह के मुख्य सरगना को बिजनौर से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की निशानदेही पर चोरी किए गए बिजली के तार और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय ने शुक्रवार को जानकारी दे कर बताया 8 दिसंबर को अरुण बासकण्डी निवासी ग्राम विशाल, थाना पोखरी ने तहरीर दी कि हापला गोपेश्वर रोड पर बामनाथ के थोड़ा आगे रखे बिजली के तार अज्ञात व्यक्तियों द्वारा चोरी कर लिए गए हैं। ये तार टीएचडीसी पीपलकोटी परियोजना के तहत पोल गाड़ने और तार खींचने के कार्य में प्रयुक्त होने थे। इस संबंध में थाना पोखरी पर मुकदमा अज्ञात के विरुद्ध दर्ज किया गया। पुलिस ने बताया 9 दिसंबर को सतेन्द्र सिहं बिष्ट ने तहरीर देकर बताया देवखाल के पास से अज्ञात लोगों न...