बरेली, अगस्त 26 -- भमोरा। आंवला से भमोरा जा रही 33 केवी लाइन के तार उलझने से भमोरा और बल्लिया क्षेत्र के 113 गांवों की बिजली गुल हो गई, जो साढ़े तीन घंटे बाद ठीक हो सकी। भमोरा बिजलीघर से 73 और बल्लिया बिजली घर से 40 गांवों को बिजली की सप्लाई की जाती है। दोनों बिजली घरों से करीब 150 नलकूप संचालित है। सोमवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे बिजली की सप्लाई अचानक बंद हो गई। उपभोक्ताओं को बताया गया कि आंवला से आ रही 33 केवी लाइन पर आसपुर जाने वाले लिंक रोड पर लगे खंभों के तार उलझकर आपस में लिपट गए हैं, इस कारण से मेन लाइन ब्रेक डाउन हो गई है। जेई जागेश कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने उलझे हुए तार अलग कराने के बाद नौ बजे बिजली की सप्लाई शुरू कराई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...