सिमडेगा, दिसम्बर 22 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में सोमवार को राष्ट्रीय गणित दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन जी के चित्र पर प्राचार्या प्रफुलित लकड़ा, वरिष्ठ शिक्षक नवीश खलखो, प्रवीण सिंह, शगुफ्ता परवीन, प्रीतम यादव, अविशांत श्रीवास्तव ने पुष्प अर्पित कर किया। मौके पर एचएम प्रफुलित लकड़ा ने कहा कि गणित तार्किक सोच, अनुशासन और समस्या-समाधान की मजबूत नींव है। उन्होंने विद्यार्थियों को भयमुक्त होकर गणित को रुचि और निरंतर अभ्यास के साथ सीखने की सलाह दी। उन्होंने विद्यार्थियों को निरंतर अभ्यास, जिज्ञासा और आत्मविश्वास के साथ अध्ययन करने की सीख दी। उन्होंने कहा कि गणित केवल अंकों का विषय नहीं, बल्कि सोचने और समस्याओं का समाधान खोजने की कला है। इस अवसर पर पीजीटी गणित शि...