प्रयागराज, जून 10 -- प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता। इलाहाबाद विश्वविद्यालय (इविवि) और संबद्ध कॉलेजों में दाखिले के लिए परास्नातक प्रवेश परीक्षा (पीजीएटी-2025) का आगाज मंगलवार से हो गया है। पहले दिन दोनों पालियों में 84 फीसदी अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी जबकि 16 फीसदी अनुपस्थित रहे। अभ्यर्थियों ने बताया कि तार्किक क्षमता और सामान्य जागरूकता से जुड़े प्रश्न काफी कठिन रहे। जिसे हल करने में काफी परेशानी हुई। कुछ अभ्यर्थियों ने कहा कि पेपर में कुछ प्रश्न काफी सरल रहे। परास्नातक की कुल 61 विषयों की 7231 सीटों के लिए 32867 छात्रों ने आवेदन किए हैं। पहले दिन की परीक्षा दो पालियों में हुई। सुबह की पाली (9.30 से 11.40 बजे) में 12 केंद्रों पर हुई, जिसमें 801 में से 684 अभ्यर्थी उपस्थित रहे। यानी 85 फीसदी अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। द्वितीय पाली (दोपहर द...