पीलीभीत, जुलाई 6 -- पीलीभीत, संवाददाता। कलेक्ट्रेट परिसर में आज बड़ा हादसा होते-होते टल गया। अधिवक्ता की गाड़ी के ऊपर अचानक तारों में स्पार्किंग के बाद पेड़ की शाखा टूटकर गिर गई। जिससे बिजली का खंभा भी गिर गया और डीएम दफ्तर के सामने बने पार्क की दीवार भी टूट गई हादसे के दौरान पास में ही खड़े अधिवक्ता और उनके सहयोगी बाल-बाल बच गए। हादसे के बाद कुछ देर तक तो जिलाधिकारी कार्यालय की ओर जाने वाला मार्ग ही बंद हो गया। इसके बाद बिजली विभाग की टीम मौके पर पहुंची। घटना के बाद अधिवक्ताओं में बिजली विभाग के खिलाफ आक्रोश है। शनिवार को ग्राम महुआ गुंदे निवासी अधिवक्ता अनुपम बाजपेई ने कलेक्ट्रेट परिसर में पोस्ट ऑफिस के बाहर खाली स्थान पर दोपहर बाद अपनी गाड़ी पार्क की थी। वह गाड़ी पार्क करके पास में ही खड़े होकर अपने कुछ सहयोगियों से बातचीत कर रहे थे। इ...