हापुड़, मई 15 -- गांव गालंद में बुधवार की रात को मैन तिराहे के पास बदले जा रहे तारों में अचानक शॉर्ट सर्किट हो गया। करीब एक घंटे तक तारों में शॉर्ट सर्किट हुआ। ग्रामीणों ने ऊर्जा निगम के अधिकारियों का मामले की सूचना दी। सूचना देने के एक घंटे बाद पहुंचे कर्मचारियों ने तारों को बदलने का कार्य शुरू कर दिया। कर्मचारियों की कड़ी मशक्कत के बाद देर रात बिजली शुरू हो गई। ग्राम प्रधान संजय कोरी ने बताया कि गांव में तारों को बदलने का काम किया जा रहा था। बुधवार की दोपहर को बिजली ठप हो गई। रात को करीब आठ बजे बिजली शुरू हुई तो, इस दौरान तारों में शॉर्ट सर्किट हो गया था। शॉर्ट सर्किट होने से आस पड़ोस के लोगों में अफरा तफरी मच गई। दिन भर छोटे बच्चे समेत अन्य लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं महिलाओं को राजमर्रा के कामों में बाधा हुई थी। ...