उरई, सितम्बर 18 -- उरई। संवाददाता माधौगढ़ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गालमपुर में 4 दिन पूर्व करंट की चपेट में आने से हुई किशोर की मौत के मामले में आज पुलिस ने खेत में करंट दौड़ाने वाले को गिरफ्तार कर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज हुआ था। जिसे पुलिस ने कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेजा गया। ग्राम गालमपुर निवासी बाबूलाल शाक्यवार ने 13 सितंबर को माधौगढ़ कोतवाली में तहरीर देकर बताया था कि उसका 13 वर्षीय नाती हर्ष उर्फ अवनीश सुबह साइकिल लेकर और बोतल लेकर नित्य क्रिया के लिए घर से निकला था जो वापस नहीं आया। उन्होंने बताया था कि गांव के पास ही एक खेत में उनके नाती की साइकिल पड़ी है। पुलिस ने इस आधार पर गुमशुदगी का मामला दर्ज कर खोजबीन शुरू की थी। अगले दिन हर्ष उर्फ अवनीश का शव ग्राम गालमपुर के ही निवासी राजा सिंह उर्फ राज सिंह के खेत के पास ...