नई दिल्ली, अक्टूबर 31 -- घर और ऑफिस की भागदौड़ से छुट्टी पाकर कुछ पल पार्टरन के साथ सुकून के बिताना चाहते हैं। तो कैंपिंग बहुत ही अच्छा एडवेंचर है। तारों को निहारते पूरी रात गुजारना ना भूलने वाला एक्सपीरिएंस देगा। अगर आपको कैंपिंग का शौक है और नेचर के करीब रहना चाहते हैं तो इन 5 जगह को जरूर एक्सप्लोर कर लें। जहां पर कैंपिंग सालों तक याद रह जाएगी और भागदौड़ भरी लाइफ से ब्रेक का बेस्ट मौका देगी। इन 5 जगहों पर लें कैंपिंग का मजा।स्पिति वैली, हिमाचल प्रदेश हिमाचल प्रदेश की स्पिति वैली को लिटिल तिब्बत भी बोला जाता है। हाई अल्टीट्यूड डेजर्ट पर नो पॉल्यूशन एरिया में तारों से चमकते आसमान को निहारना रात में शानदार लगता है। कैंपिंग के लिए किब्बर या चिमचम ब्रिज फेमस है। जहां से मिल्की वे का नजारा भी दिख जाता है और साथ ही मानेस्ट्री घूमने का भी मौका ...