बांदा, अप्रैल 21 -- बबेरू, संवाददाता। खेत के ऊपर से गुजरी हाइटेंशन लाइन के ढीले तार किसानों की हाड़तोड़ मेहनत कर तैयार की गई फसल के लिए काल बने हैं। सोमवार को तारों में टकराव से निकली चिंगारी से सात किसानों की फसल जलकर राख हो गई। मरका थानाक्षेत्र के भभुवा गांव निवासी पुष्पेन्द्र सिंह, शैलेन्द्र सिंह, शिवप्यारी, छेदुवा यादव, सुनील, अनिल, रामराज के खेत के ऊपर से 11 वोल्टेज की हाइटेंशन लाइन गुजरी है। सोमवार दोपहर तेज हवा से हाइटेंशन के तारों में टकराव हुआ। शार्टसर्किट से निकली चिंगारी से खेतों में खड़ी और कटी रखी गेहूं की फसल में आग लग गई। किसानों ने देखा तो हडकम्प मच गया। निजी संसाधनों से आग बुझाने का प्रयास किया। पर तेज हवा के झोंकों और तपिश के बीच आग विकराल होती गई। किसानों के सामने उनकी हाड़तोड़ परिश्रम कर तैयार फसलकर जलकर राख हो गई। सूच...