शाहजहांपुर, अप्रैल 9 -- खुटार, संवाददाता। खुटार-खीरी सीमा के बीच ग्राम पंचायत लक्ष्मीपुर के मजरा मल्लहपुर में मंगलवार सुबह एचटी लाइन में तारों में स्पार्किंग होने के चलते निकली चिंगारी गेहूं के खेत में गिर गई। इससे चिंगारी ने खेत में तैयार खड़ी गेहूं की फसल को पकड़ लिया और आग का रूप धारण कर लिया। तेज गर्मी के कारण आग फैलती चली गई और तेज लपटें उठने पर पीड़ित किसान के साथ ही तमाम लोग आग बुझाने को दौड़ पड़े। किसानों ने ट्रैक्टर से स्प्रे मशीन से पानी का छिड़काव, पेड़ की टहनियों, मिट्टी और ट्रैक्टर में हैरो लगाकर खेत की जुताई करना शुरू कर दिया।किसानों के काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन करीब तीन एकड़ गेहूं की फसल राख हो गई। पीड़ित किसान खेत में जली फसल को देखकर रोता बिलखता रहा। पीड़ित ने प्रशासन से मुआवजा दिलाने की मांग की है। जन...