शाहजहांपुर, अप्रैल 11 -- बिजली के तारों की चिंगारी से गेहूं के खेत में आग लग गई। आग पड़ोस के खेत में फैल गई। किसानों ने ट्रैक्टर की हैरो चलाकर आग को दूसरे खेतों में फैलने से रोका। आग से तीन बीघा गेहूं की फसल एवं आठ बीघा गेंहू की नरई जलकर राख हो गई। जाम गांव में खेतों से होकर बिजली की लाइन निकल रही है। गुरुवार की दोपहर में तारों से निकली चिंगारी खेत में गिरने से प्रताप गंगवार के गेहूं के खेत में आग लग गई। तेज हवा में गेहूं की फसल बारूद की तरह जलने से खेत से आग की लपटें उठने लगीं। पड़ोस के तेजराम मौर्य के बटाई वाले खेत की गेहूं की नरई के खेत में आग फैल गई। खेतों में आग की लपटें निकली देखकर ग्रामीण घरों से ट्रैक्टर हैरो लेकर मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों आग वाले क्षेत्र के चारों ओर हैरो जुताई कर आग को दूसरे इलाकों में फैलने से रोक दिया। आग से ...