हापुड़, मई 3 -- जिंदल नगर फीडर पर शुक्रवार की सुबह तारों की मरम्मत कर रहा लाइनमैन तारों की चपेट में आ गया। जिससे वो गंभीर रूप से झुलस कर घायल हो गया। लोगों ने घायलवस्था में निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसका आईसीयू में उपचार चल रहा है। जिला गाजियाबाद के डासना क्षेत्र के कुड़िया गढ़ी निवासी भूपेंद्र उर्फ छोटू मसूरी बिजली घर पर संविदा लाइनमैन के रूप में तैनात है। शुक्रवार की सुबह आंधी बारिश से जिंदल नगर पिलखुवा फीडर क्षतिग्रस्त होने पर तारों की मरम्मत का कार्य कर रहा था। पास से ही गुजर रही क्रॉस लाइन के तारों की चपेट में आकर झुलस गया। जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया। उसका शोर सुनकर मौके पर स्थानीय लोगों ने पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना पर अस्पताल पहुंचे परिजनों ने कहा कि पास से ही 11 हजार की लाइन क्रॉस जा रही है। जिससे प...