श्रावस्ती, मई 3 -- बद इंतजामी -भिनगा व इकौना में कुल 19 हाईड्रेंट का पता नहीं -अग्निकांड के दौरान बुझाने को तलाशना पड़ता है पानी श्रावस्ती, संवाददाता। गर्मी का सीजन है और अग्निकांड की संभावनाएं बढ़ गई हैं। नगर क्षेत्र में आग बुझाने के लिए दमकल टीम को पानी तलाशना पड़ता है। विभागीय कागजों में मौजूद फायर हाईड्रेंट जमीदोज हो चुके हैं जिनका अता पता नहीं है। वहीं पोल पर तारों का मकड़जाल फैला हुआ है। जिसके कारण आग जैसी घटनाओं से बचाव में परेशानी होती है। जिले में एक मुख्य अग्निशमन स्टेशन जिला मुख्यालय भिनगा में व एक अस्थाई सब स्टेशन इकौना नगर पंचायत में है। जिनके पास दो छोटे व दो बड़े वाहन उपलब्ध है। करीब 13 लाख से अधिक की आबादी की आग से सुरक्षा इन्हीं दो फायर स्टेशनों के भरोसे है। जिले में दो मुख्य शहर हैं। एक भिनगा नगर पालिका परिषद व दूसरा नगर...