काशीपुर, अक्टूबर 4 -- काशीपुर, संवाददाता। श्याम मॉडर्न जूनियर हाई स्कूल, कानूनगोयान की ओर से शुक्रवार रात श्री रामकृष्ण ड्रामेटिक क्लब में 'तारे जमीन पर फैंसी ड्रेस शो का आयोजन किया गया। कार्यक्रम भारतीय संस्कृति, सनातन धर्म और देशप्रेम पर आधारित रहा। इसमें काशीपुर एवं आसपास के 50 से अधिक विद्यालयों के 300 से अधिक विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। चार वर्गों में आयोजित प्रतियोगिता में शिशु वर्ग (6 माह से 3 वर्ष) में अंशिका विजेता रही, जबकि कनिष्ठ वर्ग (3 वर्ष 1 दिन से 8 वर्ष) में जिज्ञासा चौहान और वरिष्ठ वर्ग (8 वर्ष 1 दिन से 16 वर्ष) में समीक्षा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। समूह वर्ग में ओजस्विनी, समप्रीति, पवन चंद्रा, रूद्राक्ष अग्रवाल और सिद्धांत पाहवा ने बाजी मारी। विशेष पुरस्कार समूह वर्ग में अंशिका शर्मा और मन्नू को मिला। कार्यक्रम की...