अयोध्या, जून 23 -- तारुन, संवाददाता। सेवानिवृत्त 90 शिक्षकों की सेवापंजिका पर वार्षिक पेंशन वृद्धि का प्रकरण अग्रसारण होकर लेखाधिकारी कार्यालय पहुंच गई है। पंजिका के अग्रसारित को लेकर खण्ड शिक्षा अधिकारी यशवंत कुमार ने सेवानिवृत्त शिक्षक कल्याण परिषद के महामंत्री को अपशब्द कहकर अपमानित किया था। महामंत्री ने खुद को अपमानित महसूस करते हुये प्रेस विज्ञप्ति जारी किया था, जिसे 'हिन्दुस्तान ने शनिवार को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। कल्याण परिषद के महामंत्री शिवमूर्ति पांडये ने बताया कि खण्ड शिक्षा अधिकारी ने कार्यालय लिपिक राजेश यादव को बुलाकर बीते दस जून को पूर्ण कर रखी गई फाइलों को जिले पर मंगवा लिया और वहीं पर सभी फाइलों पर हस्ताक्षर कर लेखाधिकारी कार्यलय में जमा करवा दिया। हालांकि उन्होंने बताया कि बीईओ ने स्वयं नही फोन नहीं किया। कार्यालय...