अयोध्या, अगस्त 6 -- अयोध्या संवाददाता। तारुन थाना पुलिस ने दो जुलाई की रात थाना क्षेत्र में घर में घुसकर हुई जेवरात आदि की चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चुराए गए सारे जेवरातऔर सामान बरामद कर लिया है। पुलिस लाइन सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में एसपी देहात बलवंत चौधरी ने बताया कि थाना क्षेत्र के फतेहपुर कमासिन मजरे हिरावनपुर पांडेय का पुरवा निवासी ओमप्रकाश पुत्र स्वर्गीय लालमनि पांडेय ने तीन जुलाई को चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोप लगाया था कि किसी ने रात में जब परिवार के लोग सो रहे थे,उसी समय घर में घुसकर मोबाइल,सोने-चांदी के जेवरात,रुपया आदि चोरी कर लिया। मामले के अनावरण के लिए पुलिस टीम गठित की गई थी। थाना प्रभारी संदीप त्रिपाठी की पुलिस टीम ने राजेंद्र बनराजा उर्फ रज्जु (32) निवासी बनमनसइया फतेहपु...