पाकुड़, अप्रैल 27 -- पाकुड़। प्रतिनिधि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कुमारपुर गांव में शुक्रवार की देर रात तारी बचने को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गयी। मारपीट के दौरान एक व्यक्ति की मौत घटना स्थल पर हो गया। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मृतक व्यक्ति का शव को अपने कब्जे में ले लिया है, जबकि मारपीट करने वाले दोनों व्यक्ति को भी हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। जानकारी के अनुसार कुमारपुर गांव के रहने वाला निवास सरकार गांव में आम का बगीचा देखरेख करता है। उसी गांव के अशोक राजवंशी व लुसरू पहाड़िया ताल व खजूर पेड़ का तारी उतार कर बगान में ही बेचता था। इसी को लेकर निवास सरकार ने दोनों से कहा कि गांव के लोगों द्वारा बगान में तारी बेचने से मना किया है। इसलिए आप दोनों दूसरे जगह में जाकर तारी बेचे। इसी बात को लेकर तीनों के बीच बहश होने...