गाजीपुर, नवम्बर 10 -- दिलदारनगर। बरसात के बाद अब तारीघाट-दिलदारनगर ब्रांच लाइन पर पुनः मालगाड़ी का संचालन शुरू होने जा रहा है। रेल पथ निरीक्षक दिलीप कुमार ने मंडल के रेल विभागीय अधिकारियों के निर्देश पर दिलदारनगर स्टेशन अधीक्षक को पत्र भेजकर खाली मालगाड़ी चलाने की अनुमति दी है। मालूम हो कि बारिश के दौरान नगसर और तारीघाट स्टेशन के बीच पुल संख्या 7 व 8 के नीचे पानी भर जाने से सुरक्षा कारणों से मालगाड़ी परिचालन बंद कर दिया गया था। बरसात समाप्त होने के बाद अधिकारियों ने रेल पटरी व पुलों का निरीक्षण कर उन्हें सुरक्षित पाया और फिट मेमो जारी किया। रेल पथ अवर अभियंता दिलीप कुमार ने बताया कि अब तारीघाट ब्रांच लाइन पर 30 किमी प्रति घंटा की गति से खाली मालगाड़ी तथा दोनों पुलों पर 10 किमी प्रति घंटा की गति से परिचालन की अनुमति दी गई है।

हिंदी हिन्दु...