मैनपुरी, फरवरी 20 -- कोतवाली क्षेत्र के ईसन नदी पुल के निकट तारीख पर आयी महिला पर उसके पति और देवर ने जानलेवा हमला बोल दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। कोतवाली पहुंची महिला की तहरीर पर पुलिस ने पति और उसके भाई के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज कर लिया है। घायल महिला का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि आरोपी घर से फरार हैं, उसकी तलाश की जा रही है। जनपद एटा के अलीगंज थाना क्षेत्र के ग्राम नगला बंजारन निवासी सानिया पुत्री शाकिर अली ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की कि 19 फरवरी की दोपहर वह परिवार न्यायालय मैनपुरी से तारीख करके घर जा रही थी। शहर के ईसन नदी पुल के निकट उसके पति असलम पुत्र असगर अली तथा भाई दिलशाद निवासी मकबूल थाना कुरावली ने पकड़ लिया और पास में पड़ी ईंट उठाकर उसके ऊपर हमला कर दिया। आरोपी तारीख करने आ...