मुरादाबाद, नवम्बर 11 -- सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में चार दिन पूर्व कोर्ट में तारीख पर आया हत्यारोपी अपने दो साथियों के साथ पोस्टमार्टम हाउस के पास से एक बाइक चोरी कर ले गया। सोमवार देर शाम पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से बाइक बरामद कर ली। आरोपी के पास से तमंचा और जाली आरसी भी बरामद हुई है। एसएचओ सिविल लाइंस मनीष सक्सेना ने बताया कि 9 नवंबर को प्रेमनगर निवासी अंशु ने बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसमें बताया कि 7 नवंबर को शाम करीब चार बजे वह अपनी बाइक पोस्टमार्टम हाउस के सामने अपने खेत के किराने बाइक खड़ी करके खेतों में काम कर रहा था। थोड़ी देर बाद वहां से वापस लौटा तो बाइक गायब थी। एसएचओ ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज करने के बाद से पुलिस टीम आरोपियों की तलाश में जुटी थी। सोमवार रात एसआई सुनील राठी की टीम ने इस मामले में भोजतपुर...