अलीगढ़, अप्रैल 23 -- -पत्नी का पति से चल रहा विवाद,फैसले का दबाव बना रहे आरोपी -सिविल लाइन थाना क्षेत्र का मामला अलीगढ़। हिन्दुस्तान संवाद सिविल लाइन थाना क्षेत्र के दीवानी के बाहर तारीख पर आई महिला के साथ हमलावरो ने मारपीट कर दी। पत्नी का पति से विवाद चल रहा है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। टप्पल के गांव श्यारौल निवासी पूजा का पति से दहेज उत्पीड़न का विवाद चल रहा है। मामला अदालत में विचाराधीन हैं। दो दिन पहले वह दीवानी में तारीख पर आई थी। आरोप है कि दीवानी के बाहर पहंुचते ही पति व उसके साथियों ने पकड़ लिया। फैसले का दबाव बनाने लगे। विरोध करने पर मारपीट कर दी। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी नितिन समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...