अलीगढ़, अगस्त 5 -- अलीगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। अतरौली से दीवानी में तारीख करने आया युवक लापता हो गया। पीड़ित परिजन थाने पहंुचे तो पुलिस ने अनसुना कर दिया। अदालत के आदेश पर सवा साल बाद पुलिस ने पत्नी व दो सालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। अतरौली के मुहल्ला खेरापतान निवासी विजय वर्मा ने दर्ज कराए मुकदमे में कहा है कि उनके बड़े भाई चंद्रमोहन वर्मा का भमोला बरौला निवासी पत्नी पूनम, साले योगेश, मुकेश से मारपीट का मामला अदालत में मुकदमा चल रहा है। परिवार न्यायालय कोर्ट में भी भरण पोषण का मामला विचाराधीन है। वह पिछले साल 22 अप्रैल को धारा 125 सीआरपीसी के मुकदमे में अतरौली से दीवानी तारीख करने आए थे। उन्होंने पत्रावली पर अपने हस्ताक्षर भी किये। मगर उसके बाद वापस नहीं लौटे। दोनों फोन भी बंद जा रहे हैं। काफी तलाश करने के बाद कहीं कोई सुराग नहीं ल...