लखनऊ, मई 2 -- आम आदमी पार्टी (आप) के यूपी प्रभारी संजय सिंह ने शुक्रवार को जातीय जनगणना कराने की घोषणा पर सरकार व भाजपा को अपने सवालों से घेरने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि भाजपा ने कभी भी खुलकर जातीय जनगणना के मुद्दे पर कुछ नहीं बोला। अब अचानक केंद्र सरकार ने इसे कराने की घोषणा की तो आश्चर्य हो रहा है। बिहार विधानसभा चुनाव जीतने और पहलगाम आतंकी घटना से लोगों का ध्यान हटाने के लिए यह घोषणा की है। राजधानी में स्थित पार्टी के प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में संजय सिंह ने जातीय जनगणना पर केंद्र सरकार से तीन सवाल पूछे। उन्होंने कहा कि आखिर सरकार ने इसकी समय-सीमा क्या निर्धारित की है। कहीं महिला आरक्षण जैसा इसका भी हस्र न हो। क्योंकि उसका लाभ कब से मिलेगा इसका अता-पता नहीं है। दूसरा सवाल पूछा कि जातीय जनगणना के लिए बजट क्यों नहीं आव...