नई दिल्ली, जनवरी 29 -- India-Bangladesh Relations: बांग्लादेश में 12 फरवरी 2026 को आम चुनाव होने वाला है। इस चुनाव पर भारत सहित दुनिया की नजरें टिकी हैं। आने वाले समय में वहां की घरेलू राजनीति के साथ-साथ दक्षिण एशिया के भू-राजनीतिक समीकरणों पर भी इसका प्रभाव देखने को मिल सकता है। करीब 17 साल के लंबे निर्वासन के बाद बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) के उत्तराधिकारी तारिक रहमान की स्वदेश वापसी ने चुनावी माहौल में नई जान फूंक दी है। 25 दिसंबर 2025 को जब तारिक ढाका पहुंचे तो उनके स्वागत में उमड़ी भारी भीड़ ने यह साफ कर दिया कि सत्ता विरोधी लहर और शेख हसीना की अवामी लीग के कमजोर पड़ने के बीच BNP एक मजबूत दावेदार बनकर उभरी है। भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल यह है कि यदि BNP सत्ता में आती है, तो द्विपक्षीय संबंधों का भविष्य क्या होगा? पिछले डेढ़ दशक...