प्रयागराज, सितम्बर 9 -- प्रयागराज। ध्रुव शंकर तिवारी प्रयागराज में इस वर्ष आयोजित होने जा रही रामलीला में तीन कमेटियों की रामलीला सांप्रदायिक सौहार्द और गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल कायम करने का काम करेगी। पहली बार पथरचट्टी, पजावा और कटरा रामलीला कमेटी की रामलीलाओं में मुस्लिम कलाकार अहम किरदार में दिखाई देंगे। प्रख्यात रंगकर्मी व बफ्टा नाट्य संस्था के संस्थापक तारिक खान श्री पथरचट्टी रामलीला कमेटी का निर्देशन करेंगे। 40 वर्षों से रंगमंच में सक्रिय तारिक खान अपने मशहूर नाटक 'दास्ताने राम का मंचन दुबई, लखनऊ और प्रयागराज में चुके हैं। पथरचट्टी रामलीला कमेटी के अध्यक्ष पं. मुकेश पाठक, महामंत्री विजय सिंह व प्रवक्ता लल्लू लाल गुप्त सौरभ के अनुरोध पर वह पहली बार अपने शहर में रामलीला का निर्देशन करने जा रहे हैं। वहीं श्री महंत बाबा हाथीराम पजावा र...