कटिहार, सितम्बर 8 -- कांग्रेस सांसद तारिक अनवर के एक वीडियो पर बिहार में सियासी बवाल मच गया है जिसमें वे एक बाढ़ पीड़ित जनता की पीठ पर सवार होकर उनके दर्द का जायजा लेते दिख रहे हैं। बीजेपी ने तारिक अनवर पर करारा प्रहार किया है तो बचाव कर रही कांग्रेस पार्टी बचकाना सफाई दे रही है। बिहार के बाढ़ ग्रस्त जिलों में गंगा नदी के जलस्तर में गिरावट होने के साथ ही कटाव तेज हो गया है। जनता की पीड़ा समझने जन प्रतिनिधि भी क्षेत्र में जा रहे हैं। रविवार को बाढ़ पीड़ित ग्रामीणों से मिलने पर कांग्रेस सांसद तारिक अनवर कटिहार पहुंचे। रास्ते में कीचड़ देख सांसद एक बाढ़ पीड़ित व्यक्ति की पीठ पर सवार हो गए। किसी ने इसका वीडियो बना लिया जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो धुरियाही पंचायत का बताया जा रहा है। लाइव हिन्दुस्तान वीडियो की पुष्टि नहीं ...