पटना, अक्टूबर 17 -- कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री तारिक अनवर ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के 48 कैंडिडेट की पहली सूची में भेदभाव के गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा है कि जो उम्मीदवार पिछला चुनाव मामूली वोटों के अंतर से हार गए, उनका टिकट काट दिया है, जबकि जो हजारों वोट के मार्जिन से हारे, उनको दोबारा टिकट दे दिया गया है। तारिक अनवर ने टिकट बंटवारे के फॉर्मूला पर सवाल उठाया और कहा कि भेदभाव से कार्यकर्ताओं में भारी नाराजगी है। कांग्रेस की सूची पर तारिक अनवर के सवाल को बिहार के पार्टी प्रभारी कृष्णा अल्लावरु और प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम पर निशाना माना जा रहा है। पहले चरण का नामांकन खत्म होने से ठीक एक दिन पहले कांग्रेस ने गुरुवार की देर रात पहली सूची जारी की थी। महागठबंधन में अब तक यह साफ नहीं है कि किस प...