प्रतापगढ़ - कुंडा, मार्च 8 -- लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। अझारा स्थित शनिवार को तीन दिवसीय होली कप टूर्नामेंट प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार को हुआ। क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले दिन तारा देवी एकेडमी अझारा व लखनऊ की राइजिंग स्टार टीम के बीच मैच हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए तारा देवी एकेडमी की टीम ने 21 ओवर में 105 रन का स्कोर बनाया। जवाब में उतरी लखनऊ की राइजिंग स्टार टीम ने 18 ओवर में 108 रन बनाकर जीत हासिल की। विजेता टीम के खिलाड़ियों को एकेडमी के संस्थापक और सेवानिवृत्त आईएएस रमेश चंद्र मिश्र, संचालक प्रकाश चंद्र मिश्र, सुनीता मिश्रा, गौरव मिश्र, रीमा मिश्रा ने सभी को शुभकामनाएं दी। संस्थापक ने बताया कि 10 मार्च को फाइनल होगा। फाइलन जीतने वाली टीम को होली कप देकर सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर प्राचार्या डॉ. पूनम त्रिपाठी, राहुल सिंह, एसएन त्र...