नई दिल्ली, जनवरी 7 -- बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन इन दिनों अपनी फिल्म बॉर्डर 2 के लिए खबरों में बने हुए हैं। फिल्म जल्द रिलीज होने वाली है। उससे पहले एक्टर ने X पर अपने फैंस के सवालों के जवाब के लिए एक सेशन रखा था। इस दौरान वरुण को पाकिस्तानी फैन भी मिला जिसके सवाल ने X यूजर्स को खुश कर दिया। यूजर ने खुद को सनी देओल का फैन बताया है. वरुण धवन ने इस पाकिस्तानी फैन को अपने अंदाज में जवाब दिया है। पाकिस्तान में निकला सनी देओल का फैन X पर अली हैदर मीरानी नाम के एक यूजर ने कमेंट किया है। अली ने अपने बायो में खुद को सिंध पाकिस्तान का बताया और खुद को सनी देओल का फैन।वरुण धवन सेशन में अली ने लिखा,'भाई आपकी बॉर्डर 2 पाकिस्तान में कब रिलीज होगी। और मैं तारा सिंह का बहुत बड़ा फैन हूं, उनको मेरा सलाम कहना'। वरुण ने इसके जवाब में लिखा, 'बॉर्डर 2 1971 वॉर और ...