लखनऊ, मई 20 -- सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा शुरू की गई 'रामरथ श्रवण अयोध्या यात्रा के जरिए सोमवार को ताराशक्ति केन्द्रों से जुड़ी सैकड़ों महिलाओं ने अयोध्या में श्रीराम लला के दर्शन किये। 42वीं नि:शुल्क रामरथ श्रवण अयोध्या यात्रा में गहलवारा, दोना, पानखेड़ा और शिवरी के ताराशक्ति केंद्रों की महिलाएं शामिल थी। महिलाओं ने भव्य राम मंदिर के साथ ही हनुमानगढ़ी, सरयू तट, राम की पौड़ी व अन्य पवित्र स्थलों के दर्शन किए। इस दौरान विधायक की टीम द्वारा यात्रा मार्ग पर महिलाओं को जलपान, प्रसाद और शुद्ध भोजन की व्यवस्था की गई। अयोध्या घूमने के लिए बैटरी रिक्शा की व्यवस्था की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...