पटना, सितम्बर 21 -- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि वर्चुअल रियलिटी थियेटर से तारामंडल में विद्यार्थियों एवं लोगों को विज्ञान के साथ-साथ अन्य नयी जानकारियां मिलेंगी। उन्होंने शनिवार को तारामंडल के वर्चुअल रियलिटी थियेटर का उद्घाटन किया। साथ ही प्रशंसा करते हुए कहा कि यह थियेटर काफी अच्छा बना है। यहां मुख्य भवन में 5.6 करोड़ की लागत से इसकी स्थापना की गयी है। इस अवसर पर टेलीस्कोप सहित ऑब्जर्वेटरी डोम के निर्माण के लिए बिहार काउंसिल ऑन साइंस एंड टेक्नोलॉजी तथा राष्ट्रीय विज्ञान संग्रहालय परिसर के बीच समझौता ज्ञापन संपन्न हुआ। साथ ही तारामंडल में इंटर्नशिप पोर्टल का शुभारंभ किया गया। उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री ने वर्चुअल रियलिटी थियेटर के संबंध में विस्तृत जानकारी ली। वहां बैठकर अवलोकन भी किया। इसके पहले मुख्यमंत्री ने विज्ञान प्रदर्शनी...