जमशेदपुर, जुलाई 1 -- जमशेदपुर । तारापोर स्कूल में प्रशंसा दिवस का आयोजन किया गया। इसमें स्कूल के उत्कृष्ट विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। समारोह में रुबीना बोधनवाला (उपाध्यक्ष), दीपा वर्मा (प्रबंध समिति सदस्य), प्रिंसिपल इशिता डे और वाइस-प्रिंसिपल, स्वाति कंबोज उपस्थित रहीं। इसमें छात्रों की त्कृष्टता का सम्मान किया गया। इस वर्ष, विभिन्न श्रेणियों में 205 छात्रों को सम्मानित किया गया। 60 छात्रों को लगातार दयालुता, अनुशासन और ईमानदारी दिखाने के लिए अच्छे आचरण पुरस्कार से सम्मानित किया गया। 24 छात्रों को 100% उपस्थिति पुरस्कार मिला। 50 छात्रों को पूरे साल उनके लचीलेपन, सुधार और निरंतर प्रयास के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रयास पुरस्कार से सम्मानित किया गया। 49 छात्रों को अकादमिक उत्कृष्टता पुरस्कार मिला, और कार्यक्रम का समापन सबसे प्रतीक्षित सर्व...