जमशेदपुर, मई 8 -- जमशेदपुर। तारापोर स्कूल में गुरुवार को स्कूल कैबिनेट के लिए अलंकरण समारोह आयोजित किया गया। इसमें स्कूल कैबिनेट के नव निर्वाचित सदस्यों, कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों को औपचारिक रूप से नियुक्त किया गया और उन्हें उनकी भूमिकायें और ज़िम्मेदारियां सौंपी गईं।कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई। प्रिंसिपल इशिता डे ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों से कहा कि सच्चा नेतृत्व सेवा, दूरदर्शिता और सही काम करने के साहस में निहित है।इस दौरान प्रत्येक परिषद सदस्य को एक बैज मिला और उन्होंने स्कूल के मूल्यों को बनाए रखने की शपथ ली। नियुक्त किए गए विद्यार्थियों में ध्रुव बोस को हेड बॉय, पलक कुमारी को हेड गर्ल, गोमेद गोयल को असिस्टेंट हेड बॉय और तनीषा शर्मा को असिस्टेंट हेड गर्ल नियुक्त किया गया

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...