मुंगेर, अक्टूबर 16 -- बिहार में सियासी हलचल के बीच राज्य के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने तारापुर से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। मुंगेर जिला के 164 तारापुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी के रूप में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने गुरुवार को तारापुर अनुमंडल कार्यालय मैं नामांकन दाखिल किया। उनके साथ टिकट से वंचित जनता दल यू के वर्तमान विधायक राजीव सिंह भी नामांकन के समय उपस्थित रहे। बिहार का उपमुख्यमंत्री बनने के बाद सम्राट चौधरी का यह पहला चुनाव है। तारापुर विधानसभा सीट पर कुशवाहा वोटरों की अच्छी तादाद है। यह वहीं विधानसभा सीट है जहां से कभी सम्राट चौधरी के पिता शकुनी चौधरी छह बार विधायक बन चुके हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...