मुंगेर, मई 21 -- तारापुर, निज संवाददाता। तारापुर विधिज्ञ संघ के आगामी द्विवार्षिक चुनाव सत्र 2025-2027 को लेकर अधिवक्ताओं में उत्साह का माहौल है। मंगलवार को नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन दर्जनों अधिवक्ताओं ने चुनाव पदाधिकारी सुदर्शन सिंह के समक्ष अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल किये। चुनाव पदाधिकारी सुदर्शन सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि नामांकन प्रक्रिया 20 व 21 मई तक चलेगी। पहले दिन कुल 20 अधिवक्ताओं ने विभिन्न पदों के लिए नामांकन पत्र दाखिल किए। नामांकन की प्रक्रिया सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक चली। अध्यक्ष पद के लिए अधिवक्ता राजेश कुमार सिंह, महासचिव पद के लिए अधिवक्ता अनिल कुमार, अंकेक्षक पद के लिए अधिवक्ता अंबिका प्रसाद सिंह, अधिवक्ता रंजीत कुमार,उपाध्यक्ष पद के लिए अधिवक्ता भोला प्रसाद सिंह, सहायक सचिव पद के लिए अधिवक्ता अवधेश कुमार...