मुंगेर, जुलाई 15 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत हवेली खड़गपुर प्रखंड अंतर्गत तारापुर विधानसभा क्षेत्र में 74 प्रतिशत और जमालपुर विधानसभा क्षेत्र में 76 प्रतिशत मतदाताओं का मतगणना प्रपत्र जमा हुआ है। उपरोक्त बातों की जानकारी देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रियंका कुमारी ने बताया कि बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं को प्रपत्र भरने में मदद कर रहे हैं और भरे हुए प्रपत्र एकत्र कर रहे हैं। सभी पदाधिकारी इस प्रक्रिया की निरंतर निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि मतगणना प्रपत्रों का डिजिटलीकरण और अपलोडिंग का काम भी सुचारू रूप से चल रहा है। 24 जून 2025 को एसआईआर निर्देश जारी होने के बाद 14 जुलाई तक तारापुर विधानसभा क्षेत्र में 74 प्रतिशत और जमालपुर विधानसभा क्षेत्र में 76 प्रतिशत मतगणना फार्म एकत्र...