मुंगेर, अक्टूबर 24 -- तारापुर,निज संवाददाता। तारापुर विधानसभा क्षेत्र में बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियां अब अंतिम चरण में पहुंच गई हैं। क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक कर्मवीर शर्मा ने निर्वाची पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि चुनाव आयोग के सभी दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि चुनाव से पूर्व और मतदान दिवस के दिन की सभी तैयारियों की निरंतर समीक्षा की जा रही है। निर्वाची पदाधिकारी राकेश रंजन कुमार ने बताया कि प्रेक्षक के निर्देशानुसार मतदान के दिन पार्टी मिलान कार्य चुनाव आयोग से प्राप्त चेकलिस्ट के आधार पर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विधि-व्यवस्था, सेक्टर व्यवस्था, माइक्रो ऑब्जर्वर तथा रिपोर्टिंग से जुड़ी सभी गतिविधियों की समय पर सूचना अनिवार्य है। तारापुर विधानसभा क्षेत्र के 60 बूथों पर माइक्रो ऑब्ज...