मुंगेर, अक्टूबर 30 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। 06 नवंबर को होने वाले 164 तारापुर विधानसभा चुनाव को लेकर बुधवार को प्रखंड कार्यालय में समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में जनरल ऑब्जर्वर कर्मवीर शर्मा विशेष रूप से मौजूद थे। इस दौरान उन्होंने मतदान केंद्रों की तैयारियों, सुरक्षा व्यवस्था, मतदाता सुविधाओं तथा संवेदनशील बूथों की स्थिति की विस्तार से समीक्षा की। जनरल ऑब्जर्वर शर्मा ने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाएं जैसे पेयजल, शौचालय, रैंप, बिजली एवं छायादार व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही उन्होंने बूथों पर पहुंच मार्गों की स्थिति सुधारने, दिव्यांग मतदाताओं के लिए विशेष व्यवस्था करने और मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण के दौरान सभी आवश्...