मुंगेर, जनवरी 28 -- तारापुर,निज संवाददाता। बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि मुंगेर जिले के तारापुर विधानसभा क्षेत्र के 10 सरकारी स्कूल को पीएम श्री योजना के तहत चयन किया गया है। इन विद्यालयों का निर्माण बिहार शैक्षणिक आधारभूत संरचना निगम से कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक पीएम श्री स्कूल के भवन निर्माण पर 1 करोड़ 14 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे, जिससे क्षेत्र में शिक्षा की गुणवत्ता और आधारभूत सुविधाओं में उल्लेखनीय सुधार होगा। पीएम श्री योजना के तहत इन स्कूलों का चयन: उपमुख्यमंत्री ने बताया कि तारापुर विधानसभा क्षेत्र के जिन विद्यालयों को पीएम श्री स्कूल निर्माण के लिए चयनित किया गया है, उनमें उच्च माध्यमिक विद्यालय कुआंगढ़ी, उच्च माध्यमिक विद्यालय कहुआं, लाल बहादुर शास्त्री उच्च विद्यालय ममई, राजकीय प्लस टू उच्च विद्याल...