मुंगेर, अगस्त 19 -- तारापुर। तारापुर थानाक्षेत्र के बिहमा विषहरी मंदिर के पास मेला के दौरान भीड़ ने एक कार से शराब लूट ली। घटना रात करीब 10.30 बजे की है। देवघर की ओर से आ रही एक कार विषहरी मंदिर के पास एक व्यक्ति से टकरा गई। जिससे वहां मौजूद लोग उग्र हो कार के शीशा को तोड़ दिया। कार की पिछली सीट पर शराब की कार्टन पर नजर पड़ते ही लूट शुरू हो गयी। कोई कार्टन तो कोई शराब की बोतल लेकर भागने लगा। इस दौरान कार पर सवार शराब माफिया भाग निकला। जानकारी मिलते ही तारापुर पुलिस पहुंची और कार को जब्त कर थाना ले गई। पुलिस ने कार से 3.75 एमएल के विभिन्न ब्रांडों के 110 बोतल (43.5 लीटर) विदेशी शराब बरामद किया। कार झारखंड के गोड्डा जिले का बताया जा रहा है। पुलिस कार मालिक का पता कर रही है। कार से शराब लूट का वीडियो भी वायरल हो रहा है। तारापुर थानाध्यक्ष रा...